अभय मठ में आज दलहन से किया गया शंकरेश्वर महादेव का श्रृंगार।

0
528

देहरादून 28 जुलाई । सावन मास के गुरुवार के दिन श्री अभय मठ लक्ष्मण चौक में शंकरेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक एवं पूजन करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं प्रात: काल से ही श्रद्धालु जलाभिषेक लिए अभय मठ में
उपस्थित हो जाते हैं, एवं संध्या काल में श्रंगार दर्शन के लिए भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आतुर रहते हैं। श्री दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज रोज श्री शंकरेश्वर महादेव का श्रृंगार बहुत सुंदर रूप से करते हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने दलहन से बहुत सुंदर श्रृंगार किया, इसके पश्चात श्रृंगार आरती की गई सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर अभय मत महिला मंडल की अध्यक्ष यार इनाम मैं हिंदी रखता एवं अन्य सभी सदस्य श्रद्धालु उपस्थित रहे आज के सरंगा रुम प्रशाद वितरण की व्यवस्था श्रीमति स्वरूप कोहली एवं परिवार की द्वारा की गई।