सी ओ चकर नगर और थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को छाते और लेखन सामग्री वितरित की।

0
293

इटावा 27जुलाई (ब्यूरो) इटावा जिले के थाना चकरनगर के गांव डिभौली में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब असहाय बच्चे एवम बुजुर्गों को सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ एवम थाना प्रभारी चकरनगर द्वारा डिभौली गांव में गांव के गरीब स्त्री पुरुषों को छाते वितरित किए बारिश के मौसम में छाते पाकर ग्रामीण बहुत प्रसन्न हुए इस बारिश के मौसम में छाते उन्हें बारिश से बचाव का साधन मिल गया। वहीं स्कूल जाने वाले छात्रों बच्चो को पेन,कॉपी,लंचबॉक्स स्टेशनरी वितरित किए गए,जिन्हे पाकर बच्चो की खुशी का परावर नही रहा। ग्रामीणों ने क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को चाय पीने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए सभी ने ग्रामीणों के साथ चाय का स्वाद लिया, सी ओ साहब ने खुश होकर चाय बनाने वाली बच्ची को पांच सौ रुपए नगद पुरुस्कार दिया एवम अन्य सभी बच्चो को भी पचास पचास रुपए देकर उनका उत्साह वर्धन किया, सी ओ वशिष्ठ जी ने सभी बच्चो को मन लगा कर पढ़ने की सलाह दी एवम यह भी वायदा किया की उन्हे किसी अन्य सामग्री की आवश्यकता होगी तो वे पूरी करेंगे।सभी ग्रामीणों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को इस सहायता के लिए बहुत आशीर्वाद दिया और आभार जताया।