देहरादून 27जुलाई । लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ में श्री शंकर ेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु आज प्रातः काल से ही मंदिर में पहुंच रहे थे। दिगम्बर राजेश पुरी जी ने बताया कि आज शिवरात्रि का पावन पर्व है इस दिन शिव जी के जलाभिषेक और उनकी पूजा का बहुत महत्व है शिव ऐसे देव हैं जो बहुत जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। आज पूरा दिन भक्तों की कतारें जलाभिषेक के लिए लगी रही, और विद्वानों द्वारा रुद्री पाठ आदि के द्वारा भी भोले की पूजा की गई। संध्या के समय श्री दिगंबर राजेश पुरी जी द्वारा महादेव का आज घेवर मिठाई के द्वारा श्रंगार किया गया श्रंगार के पश्चात श्रृंगार आरती की गई। आज के श्रृंगार सामग्री और प्रसाद के पुण्य अर्जक हैं गोयल स्वीट्स एवं परिवार इस अवसर पर अभय मठ महिला मंडल गोयल स्वीट्स का पूरा परिवार एवं क्षेत्र श्रद्धालु बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रहे।