जैन मिलन के तीज उत्सव में तीज किंग विनय जैन, तीज क्वीन तनवी जैन, चुने गए।

0
455

देहरादून 24जुलाई । जैन मिलन देहरादून एवं महिला जैन मिलन देहरादून द्वारा तीज महोत्सव कार्यक्रम जैन धर्मशाला के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर प्रार्थना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि वीरांगना सीमा जैन वीरांगना रीता जैन वीरांगना प्रियंका जैन एवं वीरांगना पलक जैन ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर महिला जैन मिलन की वीरांगनाओं द्वारा सावन के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
बच्चों द्वारा भी सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें नव्या आराध्या आराध्य अधीरा आदि बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।
तीज क्वीन का ताज वीरांगना तनवी जैन, तीज मयूरी का ताज वीरांगना सुनैना जैन तीज सास का ताज वीरांगना सुमन जैन को प्राप्त हुआ
तीज किंग का ताज वीर डॉ विनय जैन एवं तीज ससुर का ताज वीर डॉक्टर संजय जैन को मिला।
कार्यक्रम का सफल संचालन वीरांगना प्रीति जैन वीर डॉक्टर संजीव जैन एवं वीर राकेश जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर हरियाली तीज तंबोला एवं सरप्राइस गेम कराए गए।
इस अवसर पर जैन मिलन देहरादून के अध्यक्ष वीर प्रवीण जैन, मंत्री वीर राकेश जैन कोषाध्यक्ष वीर अशोक जैन भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 के मुख्य कार्य अध्यक्ष वीर डॉक्टर संजीव जैन, क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर संजय जैन क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष वीर राकेश जैन मुख्य क्षेत्रीय संयोजक सुधीर जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सुनील जैन वीर सुरेश जैन महिला जैन मिलन की अध्यक्षा वीरांगना शेफाली जैन, मंत्री वीरांगना अलका जैन कोषाध्यक्ष वीरांगना रेखा जैन कार्यक्रम संयोजिका वीरांगना सुनैना जैन वीरांगना सुप्रिया जैन जैन समाज एवं भारतीय जैन मिलन के गणमान्य वीर वीरांगना उपस्थित रहे।