देहरादून 24जुलाई । श्री अभय मठ लक्ष्मण चौक में श्री संकेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास में भोले की विशेष पूजा एवं जलाभिषेक रुद्री पाठ आदि के द्वारा की जा रही है। प्रात काल से ही श्रद्धालु भोले के जलाभिषेक हेतु शिवालय में पहुंचने लगते हैं । आज प्रातः शिव जी का बेल पत्रों के द्वारा श्रंगार किया गया अभय मठ के श्री दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज ने बताया कि आज संध्या काल में श्री शंकरेश्वर महादेव जी का बाबा बर्फानी स्वरूप में चंदन से श्रंगार किया गया है, उसके पश्चात श्रृंगार आरती की गई ,श्रंगार आरती में अभय मठ के महिला मंडल के सभी सदस्य एवं अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे । संध्या कालीन आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया आज के श्रंगार और प्रसाद वितरण का सौभाग्य दिल्ली निवासी श्रीमती अलका अवधेश अग्रवाल एवं श्रीमती करुणा बोहरा को प्राप्त हुआ।