देहरादून। जैन मिलन की माजरा शाखा ने अपने मिलन की अठापना की रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम की श्रृंखला मे वर्णी जैन इंटर, कॉलेज मे 51 बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मिलन के अध्यक्ष वीर मुकेश जैन ने सभी का स्वागत किया। मंत्री वीर अजय जैन ने भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर संजीव जैन, क्षेत्रीय मंत्री वीर डॉ संजय जैन, मिलन के सभी सदस्यों व स्कूल प्रबंध कार्यकारिणी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ड्रेस वितरण मे योगदान के लिए वीर विनोद जैन का विशेष धन्यवाद दिया जिनके द्वारा ड्रेस की सम्पूर्ण राशि प्रदान की गई व वीरांगना रमा जैन ने बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। वीर सुरेश चंद्र जैन जी द्वारा विद्यालय में कक्षाओं और कार्यालय कक्षों में सभी पर्दे लगवाने की स्वीकृति दी गई है।जैन मिलन माजरा द्वारा स्कूल को भविष्य मे भी योगदान देने का आश्वासन दिया गया।