देहरादून 22 जुलाई। लक्ष्मण चौक स्थित प्राचीन श्री अभय मठ श्रावण मास में श्री महादेव का विभिन्न स्वरूपों में श्रंगार किया जा रहा है परम पूज्य महंत 108 श्री रविंद्रपुरी जी के अनुवर्ती दिगंबर राजेश पुरी जी श्रावण मास में भोले को विभिन्नस्वरूप में सुंदर तरीके से सजा रहे हैं। श्रावण मास शिव जी को अत्यंत प्रिय है, मान्यता है कि इस मास में शिवजी की पूजा करने से वह तुरंत प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं, इसी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं । आज श्री अध्य मठ में श्री दिगंबर राजेश पुरी जी ने शिव भोले का गणपति के स्वरूप में श्रृंगार किया है, श्रंगार के पश्चात सामूहिक श्रृंगार आरती की गई एवं सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया आज के श्रंगार और प्रसाद के पुण्य अर्जक हैं श्री प्रवेश कुमार शुक्ला एवं परिवार इस अवसर पर अभय मठ महिला मंडल की अध्यक्ष रीना मेहंदी रत्ता एवं उनकी सभी सदस्य महिलाएं एवं अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।