युवा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने शिविर लगाकर बनवाए आयुष्मान कार्ड ।

0
570

देहरादून 17 जुलाई। युवा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयुष्मान कार्ड बनवाने का एक कैंप सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में लगभग 100 आयुष्मान कार्ड बनवाए गए इस कार्यक्रम में काफी ऐसे लोग कार्ड बनने से छूट गए जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं आ पाया तथा उनके लिए दोबारा कैंप लगवाने का प्रयास किया जाएगा तथा अगले 4 सप्ताह तक प्रत्येक शनिवार सांय 4:00 से 6:00 बजे तक कावली रोड स्थित ओम एसोसिएट पर बनाए जाएंगे।
मंत्री श्री अभिषेक गोयल ने बताया कि आगामी रविवार को करोना की बूस्टर डोज लगाने का कैंप लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम में संस्था के प्रधान मनोज गोयल, पूर्व प्रधान अजय गुप्ता, मंत्री अभिषेक गोयल, कोषाध्यक्ष मुकुल गोयल, उपप्रधान विवेक सिंघल, सह सचिव प्रतीक गर्ग, अजय मखीजा, अनुज गोयल, चंदन गोयल, सचिन मित्तल, निखिल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, रत्नेश जैन अंकुर अग्रवाल एवं संरक्षक श्री विवेक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे