कल सावन का पहला सोमवार,श्री पृथ्वीनाथ मंदिरऔर अभय मठ में विशेष पूजा उत्सव की तैयारी।

0
252

देहरादून 17जुलाई । श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में सावन मास शिव महोत्सव का कल सोमवार को प्रातः होने वाले पहले सामूहिक रुद्राभिषेक की आज सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई।
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि कल प्रातः भोर में हरिद्वार से लाए पवित्र गंगा जल दूध दही घी पंचामृत शहर इत्यादि से रुद्री पाठ और वैदिक मंत्रोचार के साथ होगा, श्रद्धालुओं द्वारा प्रथम सामूहिक रुद्राभिषेक किया जाएगा जो विश्वकल्याण और अपने देश प्रदेश में आ रही आपदाओं की शांति के लिए होगा।
रुद्राभिषेक के पश्चात मंदिर में आने वाले भक्तों को खीर का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।
हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी जलाभिषेक के लिए वितरित किया जाएगा।
श्रृंगार संयोजक परवीन बंसल एवं रजनीश यादव ने अवगत करवाया कि कल पृथ्वीनाथ महादेव जी के गर्भ गृह में फूल बंगला बनाया जाएगा जिसके लिए विशेष रूप से दिल्ली से पुष्प मंगाए गए हैं, जिनकी संख्या 5000 से अधिक होगी इसके पश्चात सामूहिक आरती कर सभी को प्रसाद भी वितरित होगा।

आज संध्या काल में अभय मठ और पृथ्वीनाथ मंदिर में विशेष श्रंगार किया गया।

आज इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पूरी दिगंबर दिनेश पुरी राजेंद्र आनंद रजनीश यादव नवीन गुप्ता अनुराग अग्रवाल सुनील गोयल विक्की गोयल राजकुमार गुप्ता संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।