उधमसिंहनगर 16 जुलाई। देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी.के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल व प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी को यूनियन की उधम सिंह नगर इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है । इस अवसर पर यहां हुई एक बैठक में प्रदेश के दोनों अधिकारियों ने श्री गुलाटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया । नव मनोनीत श्री गुलाटी जी से अपेक्षा की गई है कि वे एक माह के भीतर कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश से संस्तुति प्राप्त कर लें तथा यूनियन के विस्तार, नीतियों व सिद्धांतों का पालन करेंगे । श्री गुलाटी जी ने आश्वस्त किया कि वे यूनियन के हित में सहयोग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता सूर्य प्रकाश भट्ट जी ने की । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल, प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा, राजकुमार केसरवानी, जिलाध्यक्ष, अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे ।