“महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था के द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रान्त कार्यालय में हरेला पर्व पर किया गया वृक्षारोपण ।

0
288

देहरादून 16 जुलाई । उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के पावन अवसर पर देहरादून की प्रमुख समाज सेवा कार्य में अग्रणी “महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था के सदस्यों द्वारा तिलक रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रान्त कार्यलय में वृक्षारोपण किया गया ।इस दौरान आमजन को जागरूक कर हरित प्रतिज्ञा ली गयी स्वच्छ पर्यवरण के लक्ष्य को दोहराते हुए विभिन्न प्रजाति के पौध लगाने का आह्वाहन किया गया एवं केवल हरेला पर्व पर ही नही अपितु पूरे वर्ष में समय समय पर पौधरोपण कार्यक्रम संस्था द्वारा करने की वचनबद्धता दोहराई गयी ।इस मौके पर किच्छा विधायक श्री राजेश शुक्ला जी ने पौधरोपण करते हुए संस्था के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी में अपने देश,समाज,ओर क्षेत्र के प्रति सजग होकर समाज की सेवा करते देखना बहुत ही सुखद लगता हैं आदरणीय विधायक जी द्वारा संस्था के सदस्यों को उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो एवं लोकपर्व हरेला पर बधाई एवं शुभकामनॉए दी,इस कार्यक्रम के मौके पर विशाल जिंदल,राम मित्तल महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी,प्रचार प्रसार संयोजक नवेन्दु चौहान,वैभव अग्रवाल,अंकुर मल्होत्रा ,चाय पर चर्चा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।