जीएसटी सर्वे के विरोध में कमिश्नर से मिला व्यापार मंडल।

0
585

देहरादून 12 जुलाई । शहर के बाज़ारो में हो रहे जी एस टी सर्वे को लेकर व्यपारियो को उत्पन हो रही समस्याओ के बारे में आज जी एस टी के जॉइंट कमिश्नर राकेश वर्मा जी से दुन वेळी महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने भेट की और बताया कि अधिकारी जब सर्वे करने बाज़ारो में आ रहे है उससे बेवजह ही भय का वातावरण व्यपारियो में व्याप्त हो रहा है। जो कि उचित नही है।व्यापारी वैसे ही पिछले 2 साल से कॅरोना महामारी के चलते बहुत सी परेशानियो से घिरा हुआ है जो किसी से भी छुपा हुआ नही है। हमारा आपसे कहना है कि अब सर्वे की आड़ में व्यपारियो का शोषण न हो।