मुख्यमंत्री धामी फिर एक्शन में आईएएस पीसीएस के ट्रांसफर का लगाया अर्ध शतक।

0
460

देहरादून 09 जलाई । मुख्यमंत्री ने शासन/प्रशासन को चुस्त दुरूस्त करने के लिये कई प्रशासनिक अधिकारियों तबादले किये हैं, आज 26 आईएएस और 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, कई जिलों के जिला अधिकारी बदले हैं और कई अधिकारियों के दायित्व में फेर बदल किया गया है सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की दी गई नई जिम्मेदारी, सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव वित्त की मिली नई जिम्मेदारी, सचिव डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव ग्राम में विकास की दी गई नई जिम्मेदारी, सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव (प्रभारी) शहरी विकास की जिम्मेदारी हटाई गई।
दून के डीएम से स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी हटा कर सोनिका सिंह को सौंप दी है।