भारी बारिश से दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मलबा आने से मार्ग बन्द

0
371

देहरादून। भारी बारिश के चलते चकराता, सहिया, सहस्त्रधाारा सरोना मोटर मार्ग सहित दो दर्जन से अधिक मोटर मार्गाे पर मलबा सडक पर आने से मार्ग अवरूद्ध हो गये है। जहां पर जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम जारी है।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलों में आपदा सम्बन्धी सूचना सामान्य बतायी गयी है वहीं तहसील सदर, ऋषिकेश डोईवाला, त्यूनी में नहीं है इसके साथ ही तहसील चकराता, कालसी, विकासनगर व मसूरी में हल्की बारिश के आसार है। इसके साथ ही गंगा, व टोंस नदी में जलस्तर खतरे के निशान के पास है जिसको ध्यान में रखते हुए तैयारी की गयी है। भारी बारिश के चलते सहस्त्रधारा कालीगाड सरोना मोटर मार्ग मलबा आने से मार्ग बन्द हो गया जिसपर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है जो दोपहर दो बजे तक खुल जायेगा। इसके साथ ही मौलधारकृ सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग में दो किलोमीटर तक मलबा आ गया तथा चामासारी सरोना मोटर मार्ग में मलबा आने से मार्ग बन्द हो गया। धारकोट, तंगोली, बडेरना के साथ ही पीआरडी मोटर मार्ग के निकट कोटवा में मलबा आने से मार्ग बन्द हो गया हैं। इन सभी स्थानों पर जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम जारी है। इसके अलावा खारसी, बाणा चिल्हाड, त्युनी, लावडी दतरोटा, गौराघाटी मानधारा, दारागाड कथियान, बिरमऊ, रायगी व डिरनाडकृपुरटाड मोटर मार्ग पर भी मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया जहां पर जेसीबी से मलबा हटाने का काम गतिमान है। इसके साथ ही कुल 34 मोटर मार्गाे में मलबा आने से मार्ग बन्द है जिनको दोपहर तक खोल दिया जायेगा।