अपराधउत्तर प्रदेशविशेष समाचार

काकोरी से अल-कायदा के दो आतंकवादी गिरफ्तार

लखनऊ। एटीएस ने लखनऊ के काकोरी ठाकुर गंंज इलाके से दो अल कायदा आतंकवादीयों को गिरफ्तार किया है।

एटीएस ओर लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा काकोरी ठाकुर गंज लखनऊ के दो घरों में सर्च ऑपरेशन कर रही है। इनमें से एक मकान शाहिद का हैं जो दुबई से आठ साल पहले आया था टेरर फंडिग को लेकर आशंका है। डोग स्कार्ड व बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया है। यहाँ से एक प्रेशर कुकर बम भी मिला है। एटीएस ओर लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा छापामारी कर कार्यवाही की जा रही है। आज 5 बजे पुलिस पुरे प्रकरण का खुलासा करेंगी । अभी एटीएस ओर लखनऊ पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है।

रिर्पोट:-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

Related Articles

Back to top button