37बार रक्तदान कर विशाल त्यागी पेश कर रहे मानवता की मिशाल।

0
480

देहरादून 30जून । रक्तदान जीवनदान की अवधारणा को आत्मसात करते हुए श्री विशाल त्यागी ने आज 37 वीं बार आई एम ब्लड बैंक देहरादून में रक्तदान किया।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की पत्रकारिता विभाग में कार्यरत श्री विशाल त्यागी का रक्तदान को लेकर हमेशा ही काफी उत्साह बना रहता है।उनका मानना है कि हमारे रक्त की बूंदे यदि किसी के जीवन में काम आ सके इससे पुण्य और क्या हो सकता है, उनकी पत्नी कल्पना त्यागी भी अबतक दो बार आई एम ए ब्लड बैंक देहरादून में रक्तदान दे चुकी हैं।
त्यागी दंपति का यह कार्य निश्चित ही प्रशंसनीय है।