देहरादून 29 जून । जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में शराब की ओवर रेटिंग एवं अन्य राज्य से जनपद में शराब तस्करी न हो इसके लिए नियमित छापेमारी अभियान कर कार्रवाई किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आज विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत लेहमन पुल पर आने वाले वाहनों की सघन जांच की गई। इसी प्रकार नगर क्षेत्र अंतर्गत निरंजनपुर विदेशी शराब की दुकानों पर भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विदेशी शराब की दुकान निरंजनपुर में स्टॉक रजिस्टर अद्यतन ना पाए जाने तथा दुकान के बाहर टोल फ्री नंबर चस्पा ना होने पर दुकान का रु 20,000 का चालान किया गया।