देहरादून 28 जून । उत्तराखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने आज पद की शपथ ली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने उनको राज भवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई।
शपथ समारोह शाम को हुआ और 8 मिनट तक चला। मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने सबसे पहले भारत के राष्ट्रपति की तरफ से जारी न्यायमूर्ति सांघी को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की अधिसूचना पढ़ी। इससे पूर्व उत्तराखण्ड पंहुचने पर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में वरिष्ठ अधिकारियों ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया।
समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा, सचिव (राज्यपाल) डा. रंजीत कुमार सिन्हा, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही सहित वरिष्ठ न्यायमूर्तिगण, वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।