खानपुर विधायक ने किया सदन का बहिष्कार, दिया धरना

0
270

देहरादून। । खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने आज विधानसभा सत्र के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में चली आ रही अनियमितताओं को लेकर सवाल उठाना चाहा लेकिन सदन ने उनका सवाल नहीं लिया गया। जिसके बाद वो सदन का बहिष्कार कर बाहर चले गए। बाहर आकर उन्होंने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया।
इस मौके पर खानपुर विधायक ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड भ्रष्टाचार और अनियमितता का अड्डा बन चुका है। उन्होंने कुछ दस्तावेज साझा करते हुए बताया कि किस तरह से उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लॉकडाउन के समय करोड़ों खर्च किए गए। जब लॉकडाउन हटा और स्थिति सामान्य हुई है तो हाल ही में उत्तराखंड की क्रिकेट टीम द्वारा भूखे पेट खेले गए मैच ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी हैं। उमेश कुमार ने बताया कि अब वह न्यायालय की शरण में जाएंगे। उन्होने कहा कि रणजी ट्राफी के बाद से ही लोग उत्तराखंड क्रिकेट एसोशियेशन को संदेह की नजर से देख रहे है और एसोशियेशन पर सवाल उठा रहे हैं। कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर तमाम तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। इन आरोपों में टीम के सलेक्शन से लेकर कोच, मैनेजर, फीजियो, सलेक्टर और तमाम पदाधिकारी भी घेरे में हैं। विधायक उमेश कुमार इसकी ई. डी.और सी. बी. आई. से इसकी जांच करने की मांग कर रहे थे।