वन विभाग ने लीसे से भरा ट्रक पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार

0
247

हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम ने लीसा से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक से करीब 700 टिन से ज्यादा लीसा बरामद हुआ है। साथ ही एक आरोपी भी टीम के हत्थे चढ़ा है। पकड़े गए लीसे की कीमत करीब 13 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। वहीं, वन विभाग आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रहा है।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने काठगोदाम स्थित हाइडल गेट के पास बिना नंबर प्लेट की ट्रक को रोकने की कोशिश की। टीम को देखकर चालक ट्रक को भगाने लगा। इस दौरान टीम ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 700 टिन लीसा लदा हुआ था। साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में लेकर लीसा से संबंधित कागजात मांगे गए तो चालक नहीं दिखा पाया। फिलहाल, ट्रक को वन परिसर में खड़ा कर दिया गया है। साथ ही ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वो लीसा रानीखेत से ला रहा था। जिसे वो हल्द्वानी सप्लाई करने जा रहा था। पकड़े गए लीसे की कीमत करीब ₹13 लाख बताई जा रही है। कैलाश तिवारी ने बताया कि ट्रक को सीज कर वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।