नित्यानंद स्वामी जनसेवार्थ समिति ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन।

0
489

देहरादून 13 जून । चंपावत चुनाव में ९४% मतों से विजयी भारी सफलता पर मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन आज श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवार्थ समिति की ओर से सचिव योगेश अग्रवाल ने किया गया। इस अवसर पर देश में लगाते गये आपातकाल की ४७ वीं वर्षगांठ के आयोजन दि० २६ जून को श्री पुष्कर सिंह धामी मा० मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। समिति सचिव योगेश अग्रवाल ने आज श्री पुष्कर सिंह धामी, मा० मुख्यमंत्री जी से मिलकर उनके संज्ञान लाया गया कि आपातकाल के काले अध्याय के दौरान संविधान का गला घोंटकर अनेक देशभक्तों को जेलो में डाल कर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया। देवभूमि उत्तराखंड के ऐसे जेल यात्रियों के सम्मानार्थ देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। देवभूमि उत्तराखंड राज्य में भी अभी ऐसे अनेक आपातकाल के जेलयात्री है, जिनका शासन प्रशासन द्वारा चिन्हीकरण और सम्मान किये जाने हेतु उत्तरप्रदेश सरकार की तर्ज पर शासनादेश जारी करने का तथा ऐसे जेल यात्रियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ही भांति सम्मान जारी करने का अनुरोध भी किया गया है। ‌ समिति सचिव योगेश अग्रवाल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जी द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का संदेश भी दिया गया।।