देहरादून 12 जून । श्री ऋषि आश्रम मंदिर खुडबुडा मोहल्ला के 63 वे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर पूज्य महंत परम श्रद्धेय विद्या चेतन जी महाराज के पावन सानिध्य में पवित्र भागवत कथा ने भंडारे के साथ ही विश्राम ले लिया।
आज प्रातः में पूज्य व्यासपीठ जी पर पूजा अर्चना के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया ठाकुर जी को भोग अर्पण करने के पश्चात आम श्रद्धालुओं में भंडारा वितरित किया गया इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
भंडारे में सर्वश्री पंडित श्री श्रवण तिवारी, महेश चंद्र गुप्ता रामनिवास गुप्ता,यश गर्ग, संजय गर्ग, दिनेश गोयल, बालेश कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश गोयल, मनमोहन शर्मा, सोहन लाल गर्ग, दयालचंद गुप्ता, श्रीमती सुमन गर्ग ,विमला गौड़ ममता अग्रवाल, कंचन आनंद, श्वेता गोयल, बीना अग्रवाल निशा शर्मा, शिखा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, क्षमा मित्तल रुचि गुप्ता, बीना गुप्ता, नीलम गुप्ता, उपस्थित रहे