ईश्वर को पाना ही सभी पूजा भक्ति का सार है: कार्तिक बजरंगी

0
309

देहरादून 11जून । श्री ऋषि आश्रम मंदिर खुडबुडा मोहल्ला देहरादून मैं 63 वे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर पूज्य महंत परम श्रद्धेय विद्या चेतन जी महाराज के पावन सानिध्य में पूज्य व्यास कार्तिक बजरंगी जी ने समापन दिवस पर अपने प्रवचन में बताया कि सभी धर्म मानव को एक ही मंजिल पर ले जाता है और वो है मोक्ष,जिसको पाने के लिए आप जो कर्म करते है उस पर निर्भर है की आप कब तक मंजिल पर पहुंचेंगे,जैसे किस स्थान पर जाने के लिए कई लोग चलते है लेकिन सब के पहुंचने का समय और तरीका अलग होता है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया उन्होंने कहा की हमे अपने धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना चाहिए,हमे अपने धर्म के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है,उन्होंने अपनी सांसद निधि से दो लाख रुपए मंदिर सौंदर्य करण के लिए देने की घोषणा की।केबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भी उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम अक्सर अपने देवी देवताओं के चित्र अपने निमंत्रण पत्र पर छपवाते है लेकिन बाद में उसे कूड़े में फेंक देते हैं यह हमारे देवी देवताओं का अपमान है आज से आप इन चित्रों को आदर सहित जल प्रवाह करे या किसी अन्य सम्मान जनक तरीके से उनको रखें,उन्होंने श्री भागवत कथा में बुलाने के लिए समिति और महंत जी का आभार जताया।कथा समापन के बाद आरती की गई ,सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद और ठंडाई वितरित की गई,इस अवसर पर महंत जी ने वर्तमान प्रबंध समिति के कार्य की सराहना करते हुए वर्तमान समिति को ही आगामी तीन वर्ष के लिए नामित किया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेश गुप्ता,मंत्री मनमोहन शर्मा,बालेश गुप्ता,गोपाल सिंघल , रमा गोयल ममता अग्रवाल ,पार्षद विमला गौड़ सहित समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।