हल्द्वानी। शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक चोर के कब्जे से दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि राजपुरा श्मशान घाट रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को जब रोक कर बाइक के कागजात मांगे गए तो युवक कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में युवक ने बताया कि 8 जून को टनकपुर रोड स्थित कमल कुमार जोशी की बाइक घर के बाहर से चोरी की थी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अन्य बाइकों की चोरी करने की भी बात कही। युवक की निशानदेही पर एक और बाइक गौला नदी जंगल से बरामद की गयी। पकड़े गए युवक का नाम कृष्ण गुप्ता है जो राजपुरा का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक की चोरी कर वह यूपी में ले जाकर बेचने की फिराक में था। युवक के पास से दो बाइक बरामद की गई हैं। अन्य बाइकों की चोरी के संबंध में युवक से पूछताछ की जा रही है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक शातिर प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।