शस्त्र लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर जिलाधिकारी ने किए 04 शस्त्र लाइसेंस निरस्त।

0
116

देहरादून 06 जून (जि.सू.का.)जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में शस्त्र का दुरुपयोग एवं शस्त्र लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर 04 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
जनपद में आपसी झगड़ों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक शस्त्र का प्रयोग करने पर लाइसेंस संख्या 1459/2014 थाना क्लेमेंटटाउन एनपीबी .32 बोर रिवाल्वर, लाइसेंस नंबर 34041A7A20A17/350 डीएम देहरादून, लाइसेंस संख्या 1593/थाना डालनवाला, लाइसेंस संख्या LN 3441A 7AAA 0319/417/PS थाना पटेल नगर को निरस्त किया गया।