इंडोनेशिया की ‘द्वेजेंद्र यूनिवर्सिटी’ और इंडिया की ‘सैन्गुईन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी” के बीच हुआ एमओयू ।

0
440

-दोनों देशों में शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और विरासत विनियम कार्यक्रमों पर दिया जायेगा जोर।

देहरादून 03 जून(जि.सू.का)इंडोनेशिया में आयोजित 1 जून से 3 जून तक ‘एशिया फॉर अर्थ 2022 ग्लोबल कांफ्रेंस’ में डॉ. कंचन नेगी ने 17 देशों के प्रतिनिधियों के बीच भारत देश का प्रतिनिधित्व किया।
पहले दिवस में डॉ. नेगी ने “सत्त भविष्य और हरित ऊर्जा की जागरूकता हेतु अलंकारिक संवेदनशीलता के माध्यम से पार सांस्कृतिक संचार का महत्व”, द्वितीय दिवस पर, “पार सांस्कृतिक संचार के माध्यम से अलंकारिक संवेदनशीलता को बढ़ाते हुए जलवायु परिवर्तन के लिए शमन और अनुकूलन क्रियाओं को आगे बढ़ाना” वहीं तीसरे दिवस पर , पर्यावरण संबंधी मुद्दों को समझने में शिक्षा, प्रबंधन और पर्यावरण सामाजिक विज्ञान में अलंकारिक संवेदनशीलता की भूमिका पर चर्चा की और इस ग्लोबल कांफ्रेंस के तीनों ही दिन “बेस्ट ओरेटर” का खिताब अपने नाम किया, जिसके पश्चात , डॉ. गेडे सेदाना, रेक्टर द्विजेन्द्र यूनिवर्सिटी बाली, डॉ. बैमबैंग सुगियोनो ऐपी, जनरल सेक्रेट्री इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एनवायरमेंटल रिलेशनशिप एंड सस्टेनेबिलिटी, मलांग इंडोनेशिया, डॉ जयंथा चैधरी , डॉ.बर्ट.जे. टुगा -प्रेसिडेंट नॉर्मल यूनिवर्सिटी फिलिपींस, रुद्रा भानु सत्पथी -फाउंडर टेक्नोरेट ग्रुप एवं डॉ जयंता चैधरी फाउंडर ग्लोबल फोरम द्वारा डॉ.नेगी को उनके उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने कंचन नेगी की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कंचन नेगी ने विदेशी धरती पर भारत का प्रतिनिधित्व कर देश एवं राज्य का मान सम्मान बढाया है। उनके इस कार्य से अन्य महिलाएं भी प्रेरित होंगी तथा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में और अधिक मेहनत से कार्य कर देश का नाम रोशन करेंगी।
गौरतलब है कि सत्र के उपरान्त, डॉ. कंचन नेगी की संस्था, सेन्गुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी और इंडोनेशिया की ‘द्वेजेंद्र यूनिवर्सिटी’ के बीच शिक्षा , संस्कृति , पर्यटन एवं विरासत विनियम कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु करार हुआ जिससे निश्चित ही दोनों देशों को बहुत लाभ मिलेगा।
डॉ.कंचन नेगी एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय सॉफ्ट स्किल्स एवं कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनर होने के साथ- साथ , रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट भी हैं, ये आपका बिजनेस सोलूशेंस की संस्थापिका हैं, सेन्गुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका एवं अध्यक्षा हैं और उत्तराखंड हैरिटेज मीडिया की एडिटर इन चीफ हैं ,यही नहीं, ये दूरदर्शन में समाचार वाचक के साथ- साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियोजन एवं आई.ई.सी , रिसर्च और सर्वे के साथ -साथ डोक्युमेंटेशन (हिन्दी एवं अंग्रेजी) का कार्य भी करती हैं।
इन्होने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बी.ए होनर्स करने के बाद एम. ए मास कॉम, एम.ए इंग्लिश , एम.बी.ए इन ह्यूमन रिसोर्सेस कर पत्रकारिता एवं जनसंचार में ही पी.एच.डी की . इन्हें अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अब तक 42 अन्तराष्ट्रीय , राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों से नवाजा गया है जैसे, एशिया एक्सेप्शनल वुमन ऑफ एकसीलेंस अवार्ड , एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड, इन्टरनेशनल ट्रेनर अवार्ड, राष्ट्रीय गौरव अवार्ड, मोस्ट इन्स्पिरेशनल वुमन अवार्ड, तीलू रौतेली राज्य पुरस्कार, ग्लोबल बिजनेस आइकॉन अवार्ड, इन्फ्लुएन्शिल्य इंडियन अवार्ड, आउटस्टैंडिंग ग्लोबल ट्रेनिंग प्रोफेशनल अवार्ड, महिला शक्ति सम्मान, आदि।