एवरेस्ट विजेता विंग कमाण्डर विक्रांत उनियाल का महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नालॉजी में किया गया स्वागत ।

0
437

देहरादून 02 जून । महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (एमआईटी) देहरादून में एवरेस्ट फतेह करने के बाद लौटे विंग कमाण्डर श्री विक्रांत उनियाल एमपी० [प्रबन्ध समिति के सदस्य एम०आई०टी० के स्टाफ मैनेजमेंट की छात्राओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। एयरफोर्स के विंग कमाण्डर श्री विक्रांत उनियाल ने दिनांक 21 मई 2022 को हिमालय की ऊँची चोटी माउंटे एवरेस्ट पर फतेह कर तिरंगा फहराया उत्तराखंड के सपूत विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने यह विजय बिना किसी बाहरी सहायता के अपने संसाधनों से हासिल की है। माउंट एवरेस्ट की चोटी में उन्होंने देश की याद करते हुए राष्ट्रगान गाया इतना ही नहीं यह विजय उन्होंने अज्ञात रूप से देश की सेवा में समर्पित रहने वाले वीरों को अर्पित की है। इस अवसर पर दिग कमाण्डर श्री विज्ञांत उनियाल ने प्रदन्धन की छात्राओं से संवाद किया तथा अपने अनुभव सबके साथ बीटे तथा छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि मन में अगर कोई कार्य करने का जजबा है तो आप उसे पूरा कर सकते हैं यदि आपके मन में उसे पूरा करने की आग होनी चाहिए।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी व एम०पी० के सदस्य तथा बी०जे०पी० के प्रवक्ता श्री रवीन्द्र जुगरान ने उन्हें बधाई देते हुए उनके अदम्य साहस की सराहना की और छात्राओं को विंग कमाण्डर श्री विक्रांत उनियाल से प्रेरणा लेने को कहा।
इस अवसर पर एम००पी० प्रवन्ध समिति के सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि एवरेस्ट फतेह करने पर देहरादून में पहुॅचे विंग कमाण्डर श्री विक्रांत उनियाल का स्वागत करने का एम०के०पी० परिवार को प्रथम अवसर
प्राप्त हुआ है और मैं समझता हूँ कि विंग कमाण्डर को इस अदम्य साहस से एम०आई०टी० की छात्राएं प्रेरणा लेगी व अपने मुकाम को हासिल करेंगी।
एम०आई०टी० की निदेशिका डा० आभा बंसल ने विंग कमांडर विक्रांत उनियाल को बधाई देते हुए कहा कि जो काम कोई सामान्य व्यक्ति 50 दिन में संपन्न करता है वह उन्होंने मात्र 36 दिनों में हासिल कर दिखाया जो कि स्वयं में एक गर्व का विषय है। इस अवसर पर एम०आई०टी० की उपनिदेशिका श्रीमती गीता चौहान ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए एक गर्व का विषय है।
इस मौके पर विंग कमांडर विक्रात उनियाल, उनके माता-पिता उमा उनियाल व अशोक उनियाल, एमआईटी कॉलेज की निदेशिका डा० आमा बंसल, उप निदेशिका गीता चौहान एम०के०पी० कालेज सोसाइटी प्रबन्ध समिति के सचिव जितेंद्र सिंह नेसी, उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, बीजेपी के प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान आनंद खडका समेत कॉलेज के विभाग प्रमुख व अन्य सदस्य मौजूद रहे।