नंदा फाउंडेशन ने जीआईसी डोभालवाला के छात्रों को ड्रेस एवम् बेंच प्रदान की।

0
554

देहरादून । समाज सेवा और गरीब छात्रों की मदद सेवा कार्य में लगातार सहयोग कर रही संस्था नंदा फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सहयोग से राजकीय इंटर मिडियेट  विद्यालय डोभालवाला में स्कूल के छात्रों के लिए ट्रेक सूट और बैठने के लिए बेंच प्रदान की।स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा संस्था से बच्चो के लिए ड्रेस बैठने के लिए कुर्सी और रिकार्ड रखने हेतु अलमारी की मांग की गई थी। श्री जगमोहन कन्नौजिया ने बताया की ओएनजीसी की एससीएसटी एसोसियेशन इन कार्यों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है लेकिन इसके लिए किसी संस्था को ओएनजीसी में सहायता हेतु आवेदन करना होता है,इस विषय में अपने स्तर से जांच करने के बाद ही ये राशि स्वीकृत की जाती है। इस अवसर पर ओएनजीसी एससीएसटी एसोसियेशन के चेयरमैन जगमोहन कन्नौजिया,सचिव रणवीर सिंह तोमर, ऑडिटर बीना सिंह,अनिल कुमार,विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट,नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस सहायता के लिए ओएनजीसी और नंदा फाउंडेशन का आभार जताया।