शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने व्यापारियों से आहवान किया कि यदि नाली से आगे कहीं कोई अतिक्रमण है तो व्यापारी उसे स्वयं ही हटाकर जिला प्रशासन का सहयोग करें क्योंकि आगामी सोमवार से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा और यदि अतिक्रमण मिला तो व्यापारी इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक मंगलवार को सुभाष चौंक स्थित कार्यालय पर आयोजित की गयी। बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों की नाली से आगे कोई भी सामान न रखें, यदि किसी व्यापारी ने नाली से आगे सामान रखा हुआ है तो वह उसे तुरंत हटाकर प्रशासन का सहयोग करें क्योंकि आगामी सोमवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन द्वारा पूरे एमएसके रोड पर नाली से आगे और काली सडक के नीचे एक पीली पट्टी डाली जाएगी। इस पीली पट्टी के बाहर कोई भी ठेली, रेहडी, पटरी वाला खडा नहीं होगा और दुकानदारों को अपना सामान नाली से आगे न रखने की चेतावनी भी दी जाएगी। इसके बावजूद भी अगर कोई दुकानदार अपना सामान नाली से आगे रखता है अथवा कोई रेहडी, ठेली वाला इस पीली पट्टी से बाहर खडा होता है तो वह अतिक्रमण माना जाएगा और उसकी जिम्मेदारी व्यापारी की स्वयं की होगी। नाली को फोल्डिंग जाल से अथवा किसी स्लैब के द्वारा इस प्रकार ढका जा सकता है ताकि उसके नीचे आसानी से सफाई हो सके। हालांकि बैठक में प्रशासन को भी चेतावनी दी गयी कि किसी भी व्यापारी का अनावश्यक रूप से उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी पहले से ही दो सालों से कोरोना के कारण मंदी की मार झेल रहा है, व्यापारी वर्ग ने हमेशा प्रशासन का सहयोग किया है। मुख्यमंत्री के अतिक्रमण हटाओ अभियान की गाइडलाइन के अनुसार व्यापारी अपना सामान स्वयं ही नाली से पीछे रखकर शासन प्रशासन का सहयोग करेंगे। बैठक में सुभाष चंद धीमान, ब्रजभूषण संगल, नरेन्द्र अग्रवाल, राजेश संगल, राजेश जैन, रवि संगल, मनोज मित्तल, शिवांक गर्ग, आशु पुरी, अमन गर्ग, वैभव गोयल, पवन गोयल आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।