जेठ मास के द्वितीय बडे मंगलवार को भंडारे का आयोजन , कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम जसजीत कौर ने की पूजा अर्चना

0
468
शामली। जेठ मास के द्वितीय बडे मंगलवार के मौके पर लेखपाल संघ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में डीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ-साथ तहसील के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जेठ मास के द्वितीय बडे मंगलवार के अवसर पर लेखपाल संघ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएम जसजीत कौर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बाबा बजरंग बली की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जनपद में पहली बार ऐसा आयोजन किया गया है, अभी तक यह पर्व पूर्वांचल में प्रत्येक जेठ माह के द्वितीय मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन अब शामली जनपद में भी यह पर्व मनाने की शुरूआत हो गयी है। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों के अलावा तहसील के कर्मचारी व स्थानीय लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, एसडीएम सदर ब्रजेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर निकिता शर्मा, शिव प्रकाश यादव, उपकृषि निदेशक डा. शिव कुमार केसरी आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।