साझीदार पर पूरे प्लाट पर कब्जे का आरोप , पीडित ने डीएम से की कार्रवाई करने की मांग 

0
290
शामली। थानाभवन निवासी एक युवक ने प्लाट के साझीदार पर पूरे प्लाट पर कब्जा करने के प्रयास व विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थानाभवन निवासी राजीव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने वर्ष 2012 में 701.95 वर्ग मीटर का एक प्लाट मौहल्ला बंदागढ थानाभवन में अमीर अहमद निवासी मौहल्ला लाल मस्जिद के साथ बराबर की रकम लगाकर साझे में खरीदा था। हम दोनों ने आपसी सहमति से 221 वर्ग गज प्लाट बेच दिया था, जिसके बाद 618 वर्ग गज का प्लाट खाली पडा है जिसमें से आधे का वह हिस्सेदार है। राजीव का आरोप है कि अब अमीर अहमद की नीयत में खोट आ गया है और वह पूरे प्लाट पर अपना कब्जा करना चाहता है। एक दिन जब वह अपने प्लाट पर नींव भरने के लिए गया तो अमीर अहमद ने उसे जबरन ऐसा करने से रोक दिया तथा पूरे प्लाट को अपना बताया तथा विरोध करने पर उसे धमकी दी। पीडित राजीव ने डीएम से उसके हिस्से का प्लाट दिलाने की मांग की। इस मौके पर हिन्दू संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।