देहरादून 22 मई। श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल द्वारा श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के परम पूज्य अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी जी के पावन सानिध्य में 5 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन होटल वायसरॉय इन सहारनपुर रोड देहरादून में किया गया जिसमें सहयोगी संस्था स्वास फाउंडेशन देहरादून रही
प्रातः में 05 जोडे दूल्हा-दुल्हन कार्यक्रम स्थल में पहुंचे जहां सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश देवी देवताओं की आचार्य भारत भूषण भटट जी ने पूजा-अर्चना करवाई ।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम में दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी को शाल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर उनका सम्मान और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके पश्चात होटल वायसरॉय इन स्वामी श्री अनिल गर्ग जी को शॉल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान व साधुवाद किया गया।
इसके पश्चात वरमाला की गई वरमाला के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने जोरदार तालियों के साथ शंख ध्वनि घंटों की ध्वनि से उनका साथ दिया। भजन की धुन पर उपस्थित अतिथियों ने मंदिर प्रांगण में नृत्य कर दूल्हा दुल्हन की खुशी में अपनी खुशियां मनाई ।पांच युवक युवती विवाह बंधन में बंधे।
जेसिका संग आकाश
सौभाग्यवती स्वीटी संग चिरंजीव अभिषेक, सौभाग्यवती काजल संग रोहित,निशा संग दीपक
पूजा संग चंदन । इस अवसर पर सर्वश्री माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा, अशोक वर्मा, राजकुमार, रविंद्र आनंद ,लालचंद शर्मा , सुनील अग्रवाल, गौरव कुमार पंकज मैसोन, डॉ अनामिका जिंदल जोगेंद्र पुंडीर, शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद सतपति श्री श्याम प्रेमी परिवार श्री श्याम सेवा मंडल श्री श्री जगन्नाथ जी मंदिर श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर अग्रवाल समाज देहरादून शनि सेना रजिस्टर बाबा बालक नाथ जी आयोजन समिति आदि ने अपनी हाजिरी लगाकर नव युगल को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
अग्नि के समक्ष दूल्हा दुल्हन के फेरे हुए और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई गई।
श्रद्धालुओं ने भेंट किए स्त्रीधन जिसमें डबल बेड अलमीरा गद्दे चादर रजाई तकिए थरमस डिनर सेट कुकर बर्तन साड़ियां बिछुआ चांदी की पायल लहंगा साड़ी श्रृंगार की किट पांव की चप्पल चूड़ियां कंगन मिक्सी ग्राइंडर के साथ ही् दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं व सामग्री भेंट की गई।
फेरे होने पश्चात दूल्हा-दुल्हन श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में पहुंचे जहां श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी और अन्य देवी देवताओं के दर्शन करने के पश्चात उनको भावभीनी विदाई अर्पित की गई
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी शैलेंद्र सिंगल पुनीत मेहराअभय मठ की महिला मंडल श्रीमती रीना मेंदीरत्ता नवीन गुप्ता विकी गोयल अनुराग अग्रवाल, नरेंद्र ठाकुर अशोक वर्मा कमल सुल्तानिया, मनोज गोयल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता भूपेंद्र राजेंद्र आनंद मनोज कुमार गुप्ता विनोद अग्रवाल सोहन लाल गर्ग राकेश मित्तल तुषार बंसल सचिन अग्रवाल गिरधर शर्मा त्रिलोक सजवान उपमा अग्रवाल शैलेंद्र सिंघल दिलीप सैनी कपिल गुप्ता कमलेश अग्रवाल फतेह चंद गर्ग मिथुन वालिया एडवोकेट राजकुमार गुप्ता प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता रीना मित्तल मेगा घर कमलेश धीमान हिंदू वाला अनामिका अग्रवाल अनामिका जिंदल संगीता गुप्ता रीमा कपूर सचिन गुप्ता उत्सव रीना सिंघल ने आशीर्वाद दिया।