लूट में फरार दो अन्य बदमाश भी गिरफ्तार, एक अभी फरार , पुलिस ने लूटी गयी बाइक, तमंचे व कारतूस भी बरामद किए , एक बदमाश को पुलिस पहले ही मुठभेड़ में कर चुकी है गिरफ्तार 

0
561
शामली। झिंझाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव पिंडौरा निवासी युवक से बाइक लूट के मामले में फरार चल रहे दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी बाइक, तमंचे भी बरामद किए हैं। इस मामले में एक बदमाश को पुलिस पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक बदमाश अभी भी फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार झिंझाना क्षेत्र के गांव पिंडौरा निवासी इरशाद पुत्र निजामुद्दीन 16 मई को अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से पानीपत जा रहा था। जब वह क्षेत्र के गांव ढिंढाली के निकट पहुंचा तभी अपाचे बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे रोककर हथियारों के बल पर उससे बाइक, नकदी, मोबाइल फोन व पर्स लूट लिया था, पीडित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने गंगारामपुर के जंगलों में बदमाशों की घेराबंदी कर ली थी लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक, तमंचा, पर्स आदि भी बरामद कर लिए थे। इस मामले में तीन बदमाश मुकर्रम, कलीम व साकिर मौके से फरार हो गए थे। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम वाहिद पुत्र मुकर्रम निवासी गांव बुंटा थाना गढ़ीपुख्ता बताया था। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार को झिंझाना पुलिस ने हथछोया के जंगल से लूट में शामिल दो अन्य बदमाशों कलीम पुत्र जब्बार व मुकर्रम पुत्र मौसम अली को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गयी बाइक, दो तमंचे व कारतूस भी बरामद किए हैं। थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि दोनों बदमाशों का चालान कर दिया गया है, पुलिस अब फरार बदमाश साकिर की तलाश में दबिश दे रही है
रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।