बीटीसी की छात्रा का अपहरण कर होटल में ना जाने धमकाने का आरोप

0
484
शामली , कांधला। नगर निवासी एक व्यक्ति ने बीटीसी का पेपर देने गई अपनी पुत्री के अपहरण कर होटल लेकर उसे डराने धमकाने के साथ वीडियों बनाने का अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस आरोपी यूवक की तलाश कर रही है।
नगर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी पुत्री जनपद मुजफ्फरनगर में बीटीसी की परीक्षा में भाग ले रही है। 10 मई को जब वह परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली तो कॉलेज के समीप ही उसे गांव इस्लामपुर घसौली निवासी फैसल पुत्र शाहिद मिला तथा उसकी पुत्री को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपने साथ एक अंजान होटल में ले गया। जहां पर उसने मेरी पुत्री की एक वीडियों को बनाया तथा धमकाया कि अगर तूने मेरे खिलाफ गवाही दी तो मेरे पिता व भाई को जान से मार दूंगा तथा तेरे वीडियों वायरल करके समाज में तुझे बदनाम कर दुंगा। विरोध करने पर फैसल ने उसकी पुत्री की बैल्टों से पिटाई की। जिस पर उसकी पुत्री के शरीर पर काफी गंभीर चोटे आने के साथ पैर के अगूंठे का नाखून फट गया। युवक ने बताया कि पूर्व में भी उसकी बेटी के साथ छेडछाड का अभियोग पंजीकृत है। जिसमें उसकी बेटी की गवाही होनी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 342, 354, 323, 506 में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक की तालाश कर रही है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।