


शामली। शहर के अपर दोआब शुगर मिल में पहुंच रहे गन्नों के वाहनों के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गयी है। तीन दिनों से शहर में भीषण जाम के हालात बने हुए हैं जिससे पूरा शहर बिलबिला गया है, जाम खुलवाने के प्रयास पूरी तरह शून्य नजर आ रहे हैं, जाम में फंसे लोग भीषण गर्मी में बुरी तरह परेशान हो गए हैं। सोमवार को भी शहर में जाम के हालात बने रहे जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। पुलिसकर्मी भी पूरी तरह मूकदर्शक बने दिखाई दिए।
जानकारी के अनुसार शहर के अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र समाप्ति की ओर है जिसके कारण मिल में भारी संख्या में गन्ना पहुंच रहा है। तीन दिन पूर्व शुगर में तकनीकी खराबी के कारण पेराई सत्र ठप्प हो गया था, जैसे-तैसे करके तकनीकी खराबी को दूर किया गया लेकिन मिल बंद होने की आशंका के चलते किसान भारी संख्या में गन्ना लेकर पहुंच रहे हैं जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गयी है। पूरे दिन व पूरी रात सडकों पर सिर्फ गन्नों के वाहन ही नजर आ रहे हैं जिससे अन्य वाहनों चालकों को भी निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। तीन दिनों से शहर में यही हालत बनी हुई है जिससे पूरा शहर बिलबिला उठा है। मिल अधिकारियों की तरफ से जाम खुलवाने के प्रयास भी पूरी तरह शून्य नजर आ रहे हैं। भीषण गर्मी में जाम में फंसकर लोग भी बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। वाहनों को रास्ता न मिलने के कारण उसमें सवार छोटे-छोटे बच्चे गर्मी में रो रहे हैं। सडकों पर तैनात पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने में कोई मशक्कत नहीं कर रहे हैं। मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क, सिटी बिजलीघर, सुभाष चौंक, भिक्की मोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक तक गन्नों के वाहनों की लाइन लगी हुई है वहीं हनुमान रोड, नाला पटरी पुल व वीवी इंटर कालेज तक गन्नों के वाहन सडकों पर खडे है जिससे लोगों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वहीं दूसरी ओर दुकानों के आगे गन्नों के वाहनों खडे रहने से व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। देर रात तक शहर में भीषण जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को दूसरे रास्तों से निकलना पडा।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।