लाखों के विकास कार्य पास हुए नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक में

0
435
शामली,कांधला। नगर पालिका परिषद में आयोजित बोर्ड बैठक में नगर के कई विकास कार्यों को सर्वसम्मिति से पास किया गया। इस दौरान दर्जनों वार्ड सभासद मौजूद रहे।
सोमवार को नगर पालिका सभागार में पालिका बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। जिसमें 28 करोड 95 हजार रूपए की आय तथा 27 करोड 90 हजार व्यय के रूप में अनुमानित दर्शाया गया। जिसके बाद नामित सभासद तनुज कुमार के द्वारा नगर के प्रसिद्ध सूरज कुण्ड महादेव मंदिर की चारदीवारी का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मिति से पास किया गया। उसके बाद नगर के मुख्य मार्ग पर भव्य गेट का निर्माण, मौहल्ला खैल में बस्ती के ऊपर से होकर गुजर रही विद्युत की 11 हजार के तारों को नगर पालिका के खर्च से स्थानान्तरित कराए जाने, लाइसेंस शुल्क में वृद्धि, छोटी नहर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से सडक की जर्जर हालत को देखते हुए ठेकेदार को नोटिस दिए जाने, के साथ बाईपास रोड के सौन्दर्यकरण का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता न्यायिक मस्ट्रिेट निकिता शर्मा के द्वारा की गई। इस दौरान पालिका अध्यक्ष वाजिद हसन, सभासद तनुज कुमार, संजय मित्तल, इन्द्रपाल, मनीष गोयल, दीपक कुमार, अरविन्द कुमार जावेद, तैय्यब, इलियास, जहागीर के साथ दर्जनों सभासद मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- कांधला से संवाददाता मोहसीन रहमानी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।