शामली। रविवार को जनचेतना दिव्यांग सोसायटी की बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में जहां जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया वहीं दिव्यांगों को 20 हजार रुपये तक का लोन देने का प्रस्ताव भी पास किया गया। लोन से दिव्यांग स्वयं का रोजगार कर सकेंगे, लोन को किश्त में वापस करना होगा।
जानकारी के अनुसार रविवार को जनचेतना दिव्यांग सोसायटी की एक बैठक माजरा रोड जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा के आवास पर आयोजित की गयी। बैठक में वर्ष 2022-23 तक नवगठित टीम का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि यह संस्था दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत है, दिव्यांगों की सेवा भगवान की सेवा है, आप इनकी सेवा नहीं कर रहे बल्कि भगवान ने आपको यह मौका दिया है कि आप इनकी सेवा कर रहे हैं, इसलिए हमें हमेशा दिव्यांगों को जितना हो सके, रोजगार दिलाने का प्रयास करना चाहिए। जिसके बाद सोसायटी द्वारा दिव्यांगों को 20 हजार रुपये तक का लोन देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। संस्था के संस्थापक नंदकिशोर मित्तल ने बताया कि दिव्यांगों को 20 हजार रुपये का लोन देने का बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है ताकि दिव्यांग स्वयं का रोजगार कर अपनी आजीविका चला रहे, यह लोन किश्तों में अदा करना होगा। नई जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष वैभव गोयल, जिला सचिव विकास कौशिक, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा, जिला संगठन मंत्री संदीप गोयल, जिला संयोजक कुलदीप मलिक, जिला प्रचारक मुकेश कुमार, ऊन शाखा नगर अध्यक्ष कुलदीप आर्य, प्रदीप कुमार, महिला जिलाध्यक्ष सरस्वती, जिला उपाध्यक्ष रेणू गर्ग, जिला सचिव अनिता सिक्का, कोषाध्यक्ष बालेश, रेणू नामदेव को मनोनयन पत्र प्रदान किए गए।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।