देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज दून अस्पताल में भर्ती पौड़ी के पूर्व विधायक मुकेश कोली के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बता दें कि पौड़ी के पूर्व विधायक मुकेश कोली पेट में समस्या के कारण उपचार के लिए 28 अप्रैल से दून अस्पताल में भर्ती है। दून अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर मुकेश कोली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली इस दौरान उन्होंने उपचार कर रहे डॉक्टरों से भी स्वास्थ्य का हालचाल जाना।