देहरादून। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा 2022 प्रदेश भर के पड़ावों से होकर गुजरेगी. 30 दिवसीय इस भव्य यात्रा का शुभारंभ 11 मई को हरिद्वार में हरकी पैड़ी में डोली के स्नान के साथ होने जा रहा है। इससे पूर्व 10 मई को डोली सत्यनारायण रायवाला के निकट स्थित एक आवास पर रात्रि विश्राम करेगी।
डोली रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर इस बार आयोजकों की ओर से एक बैठक भी की गई। रथ यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया यह डोली यात्रा विगत 20 वर्षों से चली आ रही है, लेकिन डोली यात्रा 2 वर्ष कोरोना काल में स्थगित रही। इस वर्ष डोली रथ यात्रा समूचे प्रदेश के पड़ावों से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा 13 जनपदों से डोली रथ यात्रा गुजरेगी। 9 जून को गंगा दशहरा के दिन यह यात्रा विशोंन पर्वत पर जाकर समाप्त होगी। जहां डोली को स्नान कराया जाएगा। इसमें पूरे विश्व की शांति की कामना, 1 हजार धाम चिन्हीकरण, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृत भाषा का प्रचार किया जाएगा। इस प्रदेश को तीर्थाटन प्रदेश बनाना ही इस यात्रा का लक्ष्य है और जब तीर्थाटन बढ़ेगा तो पलायन भी रुकेगा।