राजेंद्र गोयल प्रधान एवम् राजकुमार रेखीं महामंत्री निर्वाचित।

0
287

देहरादून 01 मई । देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की आम सभा का चुनाव राजपुर रोड स्तिथित एक होटल में चुनाव अधिकारी श्री विनय गोयल एवम् राजेश सिंघल जी की देख रेख मै संपन हुए।चुनाव मै श्री राजेंद्र गोयल प्रधान पद हेतु एवम् श्री राजकुमार रेखीं जी को महामंत्री पद हेतु सर्वसम्मति से चुना गया ।आम सभा मै श्री पुनीत मित्तल,विवेक अग्रवाल,सुधीर ,गोपाल,अजय गर्ग,सुधीर दुआ पार्थ पुंडीर आदि उपस्थित थे।