उत्तर प्रदेशकानून व्यवस्था
एसपी ने साइकिल पर सवार होकर किया थाने का औचक निरीक्षण
*शामली ब्रैकिंग न्यूज़*
*साइकिल पर थाने पहुंचे आईपीएस अधिकारी*
*15 किलोमीटर साइकिल चलाकर थाने पहुंचे*
*कांधला थाने का औचक निरीक्षण किया*
*कांधला थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप*
*अनोखे अंदाज में दिखे शामली एसपी अभिषेक।*
रिर्पोट:- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी सहारनपुर मंडल उ०प्र०।