देहरादून।पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा ने केदारनाथ मंदिर में आठवें विशाल भंडारे के लिए श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल की टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया। सेवादल केदारनाथ में भक्तों के भोजन के साथ रहने की भी व्यवस्था करेगा। शुक्रवार को प्रेमनगर भंडारे की टीम पांच ट्रक राशन के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हुई। मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान, अध्यक्ष पंकज मैसोन, प्रेमनगर संयोजक पुनीत सहगल, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र जसोरिया, सचिव जतिन तलवार, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के युवा सचिव दिव्य सेठी मौजूद थे।