अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

0
466

देहरादून। सेलाकुई पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने के नामजद आरोपी को करीब सवा दो महीने के बाद गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने किशोरी को बरामद किया है। किशोरी के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।इसी वर्ष 18 फरवरी को एक व्यक्ति ने सेलाकुई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी सत्रह वर्षीय नाबालिग बेटी को हैदर निवासी गाडान मोहल्ला थाना बेहट जनपद सहारनपुर यूपी बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर पुलिस ने हैदर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की। गुरुवार देर रात को आरोपी के फोन की लोकेशन बहादराबाद हरिद्वार में मिली। जिस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश देकर आरोपी हैदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशोरी को बरामद किया है। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस की टीम में एसआई कुलदीप सिंह, कांस्टेबल त्रेपन सिंह, बृजपाल सिंह, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।