झिंझाना में पूर्व पार्षद के बेटे की गोली मारकर हत्या ।

0
435

शामली। जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना के मौहल्ला ताडतला में पूर्व सभासद के बेटे की घर के बाहर ही दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घर के बाहर गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। पुलिस अधीक्षक ने हत्यारों के गिरफ्तारी के लिए कई टीम बनाकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
मामला जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना के मोहल्ला ताडतला का है. जहां के रहने वाले पूर्व पार्षद दिलदार सैनी और उनका बेटा विकास देर रात में दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. घर के पास मोहल्ले के ही दो युवक विकास से बात करने लगे. कुछ देर बाद ही दिलदार घर के अंदर चला गया। तभी बाहर की ओर से गोली की आवाज आई, तो मृतक के पिता दिलदार ने बाहर आकर देखा, तो विकास को गोली लगी हुई थी. दिलदार, विकास को लेकर झिंझाना के सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां से उसे शामली के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पर डॉक्टरों ने कुछ देर बाद ही विकास को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के चाचा रामकुमार ने मोहल्ले के ही हरिओम पुत्र कैलाशी और सुनील पुत्र धर्मपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक युवक को गोली मारने की जानकारी मिली थी. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।