देहरादून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने विकासनगर के राजकीय गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां पर अव्यवस्थाओं को देखते हुए मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि किसानों के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। जिससे कि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े और कहा कि अगर किसानों की और से किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने गेंहू क्रय केंद्रों में उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के हितों को देखते हुए गेहूं क्रय केंद्रों में मॉनसून के दौरान मेट की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही क्रय केंद्र को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए पत्राचार को आगे बढाया जाए जिससे कि समय रहते कार्यवाही की जा सके। आर्य ने कहा कि इस वर्ष किसानों की गेहूं की अच्छी फसल के बाद उन्हें बाजार में अच्छे दाम मिल रहे हैं और अगर उसके बाद भी किसी भी प्रकार की परेशानी काश्तकारों को होती है तो उसकी समस्या के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसे में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्तिथि में अगर किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा तो उसकी भरपाई प्रदेश सरकार करेगी। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राज्य भंडारण गृह के चावल के गोदाम का निरीक्षण भी किया। जहां पर मजदूरों के उनके सामने ईपीएफ और ईएसआई का भुगतान न होने की समस्या को रखा. जिस ओर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी मजदूरों के प्रधानमंत्री जीवन बीमा सुरक्षा करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मजदूरों की सुविधा के लिए हैंडपंप लगवाने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।