देहरादून। मसूरी स्थिति बार्लाेगंज जेपी बैंड नाभा पैलेस के जंगल में भीषण आग लग गई। आग लगने से मसूरी में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर वन विभाग और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर जंगल की आग पर काबू पाया जा सका। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि बार्लाेगंज नाभा पैलेस के पास के जंगल का एक बहुत बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। इस अग्निकांड में बेशकीमती वन संपदा को नुकसान पहंुचा है। वन दरोगा सुरेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर सर्विस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फायर सर्विस के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह वन अग्नि को लेकर जागरूक रहें. बेवजह कोई भी जंगल में आग ना लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीड़ी-सिगरेट पीते हुए उसे झाड़ियों में डाल देते हैं. ऐसे में सूखे पत्ते आग पकड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि करीब आधा हेक्टेयर जंगल जल कर खाक हो गया है. उन्होंने बताया कि जंगल की आग से किसी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ है।