प्रसिद्ध कवित्री संगीता शर्मा “महिमा श्री” वित्त मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के लिए नामित ।

0
836

देहरादून/दिल्ली 27 अप्रैल । वरिष्ठ साहित्यकार एवम् प्रसिद्ध कवियत्री महिमा श्री (संगीता शर्मा) को वित्त मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है । इनका कार्यकाल 3 वर्ष के लिए रहेगा , महिमा श्री के नामित होने पर देहरादून के साहित्य जगत में अत्यन्त हर्ष का वातावरण है ।
महिमा श्री जी दूरदर्शन आदि विभिन्न टीवी चैनल पर होने वाले कवि सम्मेलन में निरंतर काव्यपाठ कर रही है ।
देश भर के बड़े – बड़े कवि सम्मेलन में निरंतर काव्यपाठ के आपका जाना रहता है , उत्तराखण्ड से महिमा श्री प्रथम महिला है जिनका मनोनय वित्त मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में किया गया है ।
महिमा श्री वर्तमान में राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखण्ड की महिला इकाई की प्रदेश महामंत्री है जो महिलाओं को निरंतर साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है ।
महिमा श्री के चयन होने पर राष्ट्रीय कवि संगम के क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत श्री , अध्यक्ष अशोक गोयल। वरिष्ठ साहित्यकार अंबर खरबंदा, केडी शर्मा, पवन शर्मा, मणि अग्रवाल, शोभा पराशर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की और केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया ।