देहरादून। बुधवार को भाऊवाला क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे कार में सवार महिला सहित दो लोग घायल हो गये। सुबह ग्यारह बजे कार सवार युवती आरती रावत और दिनेश रावत निवासी भाऊवाला अपने निजी कार्य से कार पर सवार होकर देहरादून की ओर जा रहे थे। तभी बाला सूंदरी मंदिर के समीप कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे कार में सवार दोनों लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर दोनों को एक सौ आठ सेवा से संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है।