एसडीएम लक्सर की गाड़ी को डम्फर ने मारी टक्कर,ड्राइवर की मौत।

0
555

हरिद्वार(रुड़की)। रुड़की से बड़ी खबर उस समय मिली जब एसडीएम लक्सर संगीता कनोजिया की गाड़ी की तेज रफ्तार डम्पर से भिड़ंत हो गई जिसमें उनके डाइवर की मौत ओर एसडीएम की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार सब डिविजनल मजिस्ट्रेट लक्सर अपनी सरकारी गाड़ी से रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रही थी, सोनाली पुल के पास तेज उनकी गाड़ी तेज रफ्तार डम्पर से टकरा गई,टक्कर इतनी तेज थी कि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट संगीत कनोजिया की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए जिसमें उनके ड्राइवर की मौत हो गई और एसडीएम संगीत कनोजिया गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है जिन का इलाज जारी है।