चमोली। हेमकुंड साहिब तक जाने वाले पैदल मार्ग पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी पैदल मार्ग पर वर्षों से चल रहे अतिक्रमण पर वन विभाग की टीम का हथोड़ा चल गया है। अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद थे कि जहां देखो वहां आरक्षित वन क्षेत्र में कच्चे और पक्के ढाबों का निर्माण किया जा रहा था। वन विभाग को सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
फूलों की घाटी के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने बताया कि पुलना में 3,रामढुंगी में 2 और घांघरियां में 2 अतिक्रमण को तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि घांघरिया में अतिक्रमणकारियों के द्वारा डबल स्टोरी का निर्माण किया जा रहा था, जिसको वन विभाग ने ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अतिक्रमण पर और कार्रवाई की जाएगी। आरक्षित वन क्षेत्रों में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण किया जाएगा, वहां अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए वन विभाग की टीम गठित की गई है। गौरतलब है कि कोरोना के बाद एक बार फिर से हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की यात्रा शुरू होने वाली है। उससे पहले वन विभाग ने स्थानीय लोगों पर अतिक्रमण की बड़ी कार्रवाई की है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वर्ष यात्रा संचालित हो रही है। उस पर भी वन विभाग के द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही। है.